Sidebar Logo ×

4 साल के लंबे इंतजार के बाद BPSC इंजीनियरिंग सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी! जनरल कैटेगरी का कटऑफ 477

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

पटना, Jul 14, 2021 (अपडेटेड Jul 14, 2021 7:54 PM बजे)

4 साल के लंबे इंतजार के बाद आज BPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 02/17 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1240 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिसमें से 702 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से हैं।

इस परीक्षा में रंजन किशोर, अंकित कुमार और राहुल राज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

चूँकि उम्मीदवारों से विभाग का चॉइस नहीं पूछा गया था इसी आलोक में सभी सफल उम्मीदवारों को अभी पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित किया जाएगा। 

अगर आपने भी ये एग्जाम दिया है तो BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। सभी उम्मीदवारों का अंकपत्र जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसे उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।


Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments