होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं बीपीएससी (सिविल सर्विसेज) परीक्षा का अंतिम परिणाम आज प्रकाशित कर दिया है। 11 दिव्याङ्ग छात्रों के अनुपस्थित होने के कारण कुल 1465 रिक्तियों के विरुद्ध 1454 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आप परीक्षा परिणाम बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
ओमप्रकाश गुप्ता को मेरिट सिरियल नंबर 1 (rank 1) मिला है। टॉप 10 उम्मीदवारों की बात करें तो उसमे किसी भी महिला उम्मीदवार को जगह नहीं मिली है। विद्यासागर रैंक 2, अनुराग आनंद रैंक 3, विशाल रैंक 4, शशांक बर्नवाल रैंक 5, अजित कुमार रैंक 6, आलोक कुमार रैंक 7, निखिल कुमार रैंक 8, राघवेंद्र मनी त्रिपाठी रैंक 9 और दीपक कुमार ने रैंक 10 प्राप्त किया है।
औरंगाबाद के अभिनव कुमार सिंह ने भी 208 रैंक प्राप्त करके जिले का नाम रौशन किया है। उन्हे Labour Enforcement Officer के पद पर चयनित किया गया है।
सामान्य वर्ष (पुरुष) के छात्रों के लिए इस वर्ष का कट-ऑफ 535 तय किया गया है। सामान्य वर्ष (महिला) एवं ST (महिला) का कट ऑफ 513, SC का 490, ST का 514, EBC का 516 वहीं BC का कटऑफ 535 गया है। इस वर्ष सभी वर्गों के कटऑफ मे मामूली अंतर देखने को मिला है।
Source: Aurangabad Now