होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
बेखौफ चोरों ने पुलिसिया गस्ती को धत्ता बताते हुए अंबा थाना क्षेत्र के विराज बीघा गांव में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे संबंधित एक प्राथमिकी गांव के ही अखिलेश पांडे ने थाने में दर्ज कराई है।
थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी के अनुसार श्री पांडे ने बताया कि उनका घर गांव के शिवाला पर NH 139 के बगल में है।
मंगलवार को प्रातः 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक वह घर में ताला बंद कर अपने खेत पर गए हुए थे। क्योंकि उनकी पत्नी 2 दिन पहले ही घर से पटना गई हुई थी। ऐसे में घर खाली था और कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान चोरों द्वारा घर के ताले तोड़कर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि जब वह खेत से वापस 12:45 बजे के आसपास घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर रखे गोदरेज एवं बक्सों के ताले को तोड़कर उसमें रखे सारे गहने, नगदी एवं कपड़े की चोरी कर ली गई है। श्री पांडे ने बताया कि चोरों के द्वारा 748000 के जेवरात और बच्चों के कोचिंग की फीस जमा करने के लिए रखे हुए एक लाख पचासी हजार रुपए नगद तथा 50000 की कीमती कपड़े की चोरी की गई है।
चोरी गए आभूषणों में 40 ग्राम का लॉकेट सहित एक मंगलसूत्र, 30 ग्राम सोने का दो पीस चैन, 20 ग्राम का एक जोड़ा कान का कुंडल, 60 ग्राम का 4 पीस कंगन, 20 ग्राम की 6 पीस सोने की अंगूठी शामिल है।
चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अंबा थाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि पुलिस के द्वारा गस्ती नहीं करने के कारण एनएच के किनारे स्थित घर से चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
फिलहाल प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अंबा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना में शामिल अपराधियों के पहचान की कोशिश में लगी हुई है।
Source: Emaa Times