Sidebar Logo ×

Aurangabad में दिनदहाड़े भीषण चोरी! पुलिसिया गस्ती के बावजूद भी अब सुरक्षित नहीं है घर में रखी जमा−पूंजी

खाली घर का लाभ उठाते हुए चोरों ने करीब 9 लाख 83 हजार रूपए के जेवरात, नकदी, कपड़ों आदि पर हाथ साफ कर दिया। नीचे पढ़िए पूरी ख़बर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

अम्बा, औरंगाबाद , Sep 13, 2022 (अपडेटेड Sep 13, 2022 11:56 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

खाली घर में मौका देखकर दिनदहाड़े घुसे शातिर चोर

कपड़ा, गहना, नकदी आदि पर किया हाथ साफ

बेखौफ चोरों ने पुलिसिया गस्ती को धत्ता बताते हुए अंबा थाना क्षेत्र के विराज बीघा गांव में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे संबंधित एक प्राथमिकी गांव के ही अखिलेश पांडे ने थाने में दर्ज कराई है। 

थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी के अनुसार श्री पांडे ने बताया कि उनका घर गांव के शिवाला पर NH 139 के बगल में है।

खाली घर में मौका देख कर चोरों ने लगाई सेंध! करीब साढ़े नौ लाख के गहने, नकदी, कपड़े आदि ले उड़े शातिर चोर

मंगलवार को प्रातः 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक वह घर में ताला बंद कर अपने खेत पर गए हुए थे। क्योंकि उनकी पत्नी 2 दिन पहले ही घर से पटना गई हुई थी। ऐसे में घर खाली था और कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान चोरों द्वारा घर के ताले तोड़कर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि जब वह खेत से वापस 12:45 बजे के आसपास घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर रखे गोदरेज एवं बक्सों के ताले को तोड़कर उसमें रखे सारे गहने, नगदी एवं कपड़े की चोरी कर ली गई है। श्री पांडे ने बताया कि चोरों के द्वारा 748000 के जेवरात और बच्चों के कोचिंग की फीस जमा करने के लिए रखे हुए एक लाख पचासी हजार रुपए नगद तथा 50000 की कीमती कपड़े की चोरी की गई है।

चोरी गए आभूषणों में 40 ग्राम का लॉकेट सहित एक मंगलसूत्र, 30 ग्राम सोने का दो पीस चैन, 20 ग्राम का एक जोड़ा कान का कुंडल, 60 ग्राम का 4 पीस कंगन, 20 ग्राम की 6 पीस सोने की अंगूठी शामिल है।

चोरी के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर की नारेबाजी

चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अंबा थाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि पुलिस के द्वारा गस्ती नहीं करने के कारण एनएच के किनारे स्थित घर से चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

फिलहाल प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अंबा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना में शामिल अपराधियों के पहचान की कोशिश में लगी हुई है।

Source: Emaa Times

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments