Sidebar Logo ×

Fact Check: क्या औरंगाबाद के पार्क में सचमुच असली वाला भूत (Ghost) है? जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई

पिछले कुछ दिनों से लोगों के व्हाट्सअप और सोशल मीडिया पर aurangabad park me ghost नाम से एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। अगर आपने अभी तक वीडियो नहीं देखा तो नीचे देखिए और पढिये हमारा फैक्ट चेक

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Oct 22, 2021 (अपडेटेड Oct 22, 2021 2:39 AM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

औरंगाबाद के पार्क में भूत वाला वीडियो जिले में है खूब वायरल

औरंगाबाद नाउ की फैक्ट चेक में सामने आ गयी वीडियो की सच्चाई

इंटरनेट की क्रांति ने लोगों के जीवन को बदल कर रख दिया है। फोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि को शेयर करना अब बस एक क्लिक की बात हो गयी है। इसी एक क्लिक के जरिये आजकल औरंगाबाद में लोगों के मोबाइल पर एक अनोखा वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसे देखकर आप भी एक पल के लिए सकते में आ जायेंगे। पहले देखिए वीडियो फिर बताएंगे पूरी बात!


जी हाँ! इस वीडियो में किसी पार्क में लगे एक जिम मशीन को अपने आप हिलते हुए देखा जा सकता है। साथ ही साथ कुछ पुलिसवाले भी दिखाई दे रहे हैं जो इस हिलते हुए मशीन का वीडियो शूट कर रहे हैं। चूंकि ये वीडियो रात में रिकॉर्ड किया गया है इसी वजह से आप पार्क में जल रही बत्तियों को भी देख सकते हैं।

शेयर की जा रही इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो औरंगाबाद के पार्क का है और किसी भूत की वजह से ये मशीन खुद ही चल रहा है। इस वीडियो में भूतिया आवाज़ को भी सुना जा सकता है।

क्या है इस वीडियो की सच्चाई

जब हमनें इस वीडियो को पहली बार देखा तभी समझ गए कि ये वीडियो फर्जी है। लेकिन फिर भी पूरी संतुष्टि के लिए हमनें इस वीडियो का रिवर्स सर्च करना शुरू किया। और सिर्फ कुछ ही मिनटों में इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गयी। 

हमारी पड़ताल के दौरान सबसे पहले यह पता चला कि ये वीडियो औरंगाबाद के किसी भी पार्क का नहीं है। यहां तक कि ये वीडियो बिहार का भी नहीं है। यह वीडियो करीब 1.5 वर्ष पुराना है जिसे सबसे पहले ट्विटर पर पोस्ट किया गया था। देखिए 2020 वाला वीडियो


ये वीडियो उत्तरप्रदेश में झांसी जिले के कांशी राम पार्क का है जिसे जून 2020 में किसी यूजर ने ट्विटर पर साझा करते हुए यूपी पुलिस को टैग किया था।

क्या वास्तव में भूत ही कर रहा है एक्सरसाइज?

पार्क में भूत-पिशाच जैसा कुछ नहीं है। ये हम नहीं कह रहे... ये कहना है वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मियों का। जून 2020 में जब ये वीडियो वायरल हुआ था तो UP police खुद उस पार्क में जाकर इस सच्चाई का भंडाफोड़ की थी।

आखिर खुद से कैसे हिल रहा है जिम मशीन?

वीडियो वायरल होने के बाद इस मशीन की जांच की गई थी जिसमें पता चला था कि किसी शरारती तत्व ने इसमें ओवर ग्रीसिंग करके इस मशीन के मूविंग पार्ट्स को बहुत ज्यादा चिकना कर दिया था। जिससे एक बार हिलाने से ये मशीन खुद ही कुछ देर तक हिलती रह रही थी। इसी दौरान वीडियो को शूट कर भूत के नाम पर वायरल कर दिया गया था। उस समय इस वीडियो पर कईं मीडिया संस्थानों ने भी फैक्ट चेक किया था जिसका वीडियो आप यूट्यूब और गूगल सर्च में खोज सकते हैं।

फिलहाल औरंगाबाद में वायरल इस वीडियो को एडिट करके इसमें भूतिया आवाज़ लगा दिया गया है ताकि लोग पैनिक में आकर इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकें। 

हमारी पड़ताल में ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी पाया गया है। औरंगाबाद नाउ आपसे अनुरोध करता है कि इस तरह के फ़र्ज़ी वीडियो से दूर रहें और शेयर करने से बचें। अगर आप किसी और वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करवाना चाहते हैं तो हमें 9470030829 नम्बर पर व्हाट्सएप करें।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments