Sidebar Logo ×

आय से अधिक संपत्ति मामले में खनन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के ठिकानों पर रेड, जानिए पूरा मामला

विशेष आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची औरंगाबाद! खनन विभाग के उपनिदेशक के आवास पर हुई छापेमारी, नीचे पढिये पूरी ख़बर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Feb 21, 2022 (अपडेटेड Feb 22, 2022 3:36 AM बजे)

बिहार का पीला सोना कहे जाने वाले बालू से काली कमाई करने के आरोप में पटना से आई विशेष आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने खान एवं भू तत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानों पर आज सुबह (सोमवार को) छापेमारी की। उनके पटना सहित औरंगाबाद स्थित आवास के साथ सचिवालय स्थित उनके सरकारी कार्यालय की भी तलाशी ली गयी है।

EOU की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। सुरेंद्र ने अपनी आय से 68.32% अधिक की संपत्ति अर्जित कर रखी है जिसका कुल आय 89 लाख 88 हजार रुपये बताया जा रहा है।

कार्रवाई करने से पूर्व EOU ने सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना में IPC की धारा 13(2) और 13 (1)(b) भ्रष्ट्राचार निषेध अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बीते 17 तारीख को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था आज उनके तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें न्यू एरिया योद्धा बीघा औरंगाबाद स्थित पैतृक घर, पटना के रूपसपुर इलाके में स्थित वेद नगर मोहल्ले के किराए के मकान में यहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी हुई है।

Source: Emaa Times

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments