Sidebar Logo ×

विवादों में रहने वाले औरंगाबाद के DTO का तबादला, पटना के DTO और डेहरी के SDO भी बदले गए

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jul 14, 2021 (अपडेटेड Jul 14, 2021 5:51 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

बिहार में तबादलों का दौर जारी है।

औरंगाबाद और भोजपुर के SP को भी बदलकर पटना भेज दिया गया है।

बिहार में तबादलों का दौर लगातार जारी है। प्रशासनिक गलियारियों में हो रही हलचल के बीच बिहार के रोहतास जिले में डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

युवक की पिटाई और गाली गलौज वाले वीडियो से वायरल होने वाले औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके अलावा पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम को भी सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना में योगदान करने का आदेश दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है और 48 घण्टे के अंदर इन्हें योगदान करने संबंधित निर्देश दिया गया है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments