होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए नगर पंचायत चुनाव का रफीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन कक्ष की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान कार्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत का नामांकन कार्य फिलहाल चल रहा है। हर बिंदुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो। इस बात का खास ख्याल रखें।
इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार संमहार्ता संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी साकार पदाधिकारी रिशु राज समेत अन्य उपस्थित थे।
Source: Aurangabad Now