होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद के DM सौरभ जोरवाल एवं SP कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार (17 अगस्त) को मदनपुर प्रखंड के उमगा स्थित सूर्य मंदिर एवं अन्य मंदिरों का स्थल निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि उमगा का मंदिर प्राचीन है। निरीक्षण के दौरान पाया कि इस मंदिर का शिखर बाहर की ओर खिसक गया है। शिखर की बैरिकेडिंग कर ठीक करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को डीएम ने दिया। बारिश के मौसम में मंदिर की सीलिंग से पानी टपकने से उत्पन्न cracks को भी ठीक करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
बताया गया कि मंदिर के नीचे के बौल्डर्स खिसक जाने से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विशेषज्ञ की राय लेने की आवश्यकता है। साथ ही मंदिर के सीढ़ियों की मरम्मत कराकर इसके रैलिंग्स को सुदृढ़ किया जाना है। बताया गया कि उपर्युक्त प्रयोजन हेतु भारतीय पुरातत्व विभाग एवं अन्य विशेषज्ञ की सहायता ली जाएगी।
इस अवसर पर सामान्य शाखा प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, मदनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Source: Liveindianews 18