Sidebar Logo ×

2nd डोज में औरंगाबाद पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर, अब बूस्टर डोज की तैयारी

कोरोना प्रबंधन के लिए District Task Force के समीक्षा बैठक में लड़कियों के लिए अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। नीचे पढिये बैठक में और क्या क्या हुआ

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jan 08, 2022 (अपडेटेड Jan 08, 2022 10:48 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना के प्रबंधन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक

10 तारीख से लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज़, पुलिस लाइन में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक लेंगे कोरोना का बूस्टर डोज

रेड क्रॉस में फिर से प्रारंभ होगा कोविड 19 वैक्सीनेशन

सेकंड डोज कोरोना टीकाकरण में राज्य में जिला तीसरे स्थान पर

पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित होगा डेडीकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल

कोविड-19 (कोरोना) से बचाव हेतु जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा हेतु समाहरणालय औरंगाबाद के सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। यह पाया गया कि जिले में फर्स्ट डोज का कवरेज संतोषजनक नहीं है। जिले के दाउदनगर ओबरा रफीगंज एवं बारुण प्रखंड स्थिति संतोषजनक पाई गई किंतु काफ़ी ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया।

सेकंड डोज कोरोना टीकाकरण में राज्य में अपना जिला औरंगाबाद तीसरे स्थान पर

सेकेण्ड डोज़ में जिले की उपलब्धि राज्य में तीसरे पायदान प्रतिवेदित होने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा आश्वस्त किया गया कि टीकाकरण के जिस इंडिकेटर के तहत जिले की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है उस इंडिकेटर में भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा और परिणाम संतोषजनक होगा। इस क्रम में बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग सत्तर हज़ार लोग जिले में शेष रह गए हैं। कार्य योजना बनाकर उन्हें भी टीका देने का कार्य किया जा रहा है।

10 जनवरी से लगेगा बूस्टर डोज

जिला पदाधिकारी द्वारा ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्देशित किया गया कि 10 जनवरी से कोरोना का बूस्टर डोज देने का कार्य प्रारंभ होगा इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली जाए। इस क्रम में यह बताया गया कि पुलिस लाइन में स्वयं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बूस्टर डोज टीकाकरण का शुभारम्भ करेंगे एवं टीका लेंगे। पुलिस लाइन रेड क्रॉस भवन सदर अस्पताल औरंगाबाद प्रांगण में भी टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होग।

बनेगा लड़कियों के लिए अलग वैक्सीनेशन सेंटर

जिला पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा यह बताते हुए निर्देशित किया गया कि 15 से 17 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीकाकरण करने के क्रम में काफी भीड़ देखी जा रही है. निर्देशित किया गया कि लड़कों के लिए गेट स्कूल में तथा लड़कियों के लिए अनुग्रह मिडिल स्कूल में अलग-अलग व्यवस्था कराया जाए।

पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल

कोरोना के संक्रमण की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला मुख्यालय के ब्लॉक कार्यालय के पास स्थित पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल प्रारंभ कराने की दिशा में कार्रवाई की जाए।

मीटिंग में जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, डीपीआरओ कृष्ण कुमार ओझा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन सहित जिले के अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पोल

जिले में कोरोना के केस बढ़ते ही चले जा रहे हैं! इस तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये गए इंतेजामों के बारे में आप क्या राय रखते हैं?

अच्छा इंतेजाम है! डरने की जरूरत नहीं है।
कहीं कोई व्यवस्था नहीं है। अब भगवान के भरोसे ही बैठे हैं।
अभी कुछ कह नहीं सकते। जब केस बढ़ेगा तब देखा जाएगा

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments