Sidebar Logo ×

औरंगाबाद: जिले के SP का फर्जी सोशल आईडी बनाकर ठगी, बैंक अकाउंट से साइबर चोरों ने उड़ाए हजारों रुपये

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Sep 30, 2021 (अपडेटेड Sep 30, 2021 5:45 PM बजे)

बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं। आम लोग तो दूर अब अपराधियों ने बड़े पुलिस अफसरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

ताजा मामला साइबर अपराध से जुड़ा है। इस बार अपराधियों ने एसपी के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये ठग लिए हैं। घटना के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने तुरंत इस मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है। 

दरअसल, औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 20 हजार रूपए की ठगी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। इसमें एसपी की तस्वीर लगाई गई। इसके बाद किसी व्यक्ति से पैसों की मांग की गई और लिंक भेज कर ओटीपी मांग कर 20 हजार रूपए खाते से उड़ा लिए गए।


फेसबुक पर भी एसपी के नाम मिला फेक अकाउंट

इसकी सूचना पुलिस को हुई जिसके बाद एसआई गुफरान अली के बयान पर नगर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है। उनके निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


एसपी ने अपने अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्‍ट कर जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अनजान व्यक्ति को ट्रांजेक्शन से संबंधित जानकारी ना दें। ओटीपी तो कभी नहीं दें। एसपी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक खाता से संबंधित जानकारी किसी को नहीं दें और यदि किसी तरह की ठगी की जानकारी प्राप्त हो तो पुलिस को सूचना दें।

Source: फर्स्ट बिहार

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments