होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
लगभग दो महीने पूर्व हमने आपको एक खबर बताया था कि किसी साइबर अपराधी ने जिले के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र का फेक सोशल आईडी बनाकर पैसे ठग लिए थे। इस मामले में औरंगाबाद पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए उस साइबर ठग को मथुरा में गिरफ्तार कर लिया है।
Image: औरंगाबाद नाउ में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट
औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 28 सितम्बर को एक मामला दर्ज हुआ था जिसमे हमारा फेसबुक अकाउंट क्लोन करके साइबर अपराधियों ने कुछ साइबर अपराधियो ने कुछ लोगो से पैसे की मांग की थी जिसपर एक व्यक्ति द्वारा 20 हजार रुपया दिया गया था। एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में इस संबंध में विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमे पुलिस निरीक्षक सतीश बिहारी शरण, पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, पुलिस निरीक्षक दुर्गेश राम, पुअनि संजय कुमार, थानाध्यक्ष मदनपुर, पुअनि गुरफान अली, प्रभारी जिला सुचना अधिकारी, पुअनि प्रणव कुमार सभी टास्क टीम में थे।
तकनीकी अनुसंधान के बाद यूपी के मथुरा के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसने स्वीकार किया है कि इसके द्वारा यह कार्य किया गया है। पूर्व में यह अभियुक्त चंडीगढ़ में भी जेल जा चुका है। भाई भी इसका सहयोगी है और दोनों मिलकर यह कार्य करते है। गिरफ्तार सोनू के के पास से 3 स्मार्ट फोन, 5 सिमकार्ड बरामद किया गया है। सभी सिम कार्ड किसी और के पते का है। इसका अपना आधार कार्ड भी मिला है। ये लोग पेशेवर अपराधी हैं। ये लोग इस साइबर ठगी के जरिये महीने में पचास हजार से एक दो लाख रुपये तक कमा लेते हैं। ऐसे लोगो से सावधान रहना चाहिए तथा बिना परिचय के लोगो को फ्रेंड नहीं बनाना चाहिए।
Source: Aurangabad Now