होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद और गया जिले के आसपास के जंगलों में नक्सलियों के हर मनसूबों पर पानी फेरने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इन जंगलों को नक्सलीमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सुदूरवर्ती पचरुखिया के जंगलों में कोबरा और CRPF की संयुक्त कैंप की नींव औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, कोबरा-205 के कमांडेंट श्री कैलाश और CRPF-47 बटालिययन के कमांडेंट श्री जे.सिंह ने रखी। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कोबरा-205 और CRPF-47 के कैंप की संयुक्त नींव के रखी गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि नक्सलवाद की वजह से मदनपुर के दक्षिणी इलाकों में विकास अवरुद्ध हो गया है। इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने, लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए नक्सलवाद को ख़त्म करना बहुत जरूरी है। यहाँ पर विकास की असीम संभावनाएं हैं।
Image: प्रस्तावित कैम्प स्थल पर जिलाधिकारी , SP व अन्य पदाधिकारी
कैंप के निर्माण से जहाँ लोगों के दिल से डर ख़त्म होगा तो वहीं लोग अमन चैन की जिंदगी जी सकते हैं। प्रशासन की यह कोशिश है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाएं ताकि हर तबके के लोगों का विकास हो सके। अब नक्सलियों का वजूद ख़त्म हो चुका है। लोग निर्भीक होकर सकारात्मक सोंच के साथ समाज से जुड़ें और अपना और अपने समाज का विकास करते हुए आगे बढ़ें।
Source: Magadh Express