Sidebar Logo ×

पचरुखिया के घने जंगलों में कोबरा और CRPF का बन रहा है संयुक्त कैंप! DM और SP ने रखी नींव

नक्सलवाद की वजह से मदनपुर के दक्षिणी इलाकों में विकास अवरुद्ध हो गया है। इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने, लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए नक्सलवाद को ख़त्म करना बहुत जरूरी है।

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jun 09, 2022 (अपडेटेड Jun 09, 2022 6:34 PM बजे)

औरंगाबाद और गया जिले के आसपास के जंगलों में नक्सलियों के हर मनसूबों पर पानी फेरने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इन जंगलों को नक्सलीमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सुदूरवर्ती पचरुखिया के जंगलों में कोबरा और CRPF की संयुक्त कैंप की नींव औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, कोबरा-205 के कमांडेंट श्री कैलाश और CRPF-47 बटालिययन के कमांडेंट श्री जे.सिंह ने रखी। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कोबरा-205 और CRPF-47 के कैंप की संयुक्त नींव के रखी गयी।

जीवन स्तर को सुधारने और बेहतर शिक्षा के नक्सलवाद का खत्म होना जरूरी

इस दौरान जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि नक्सलवाद की वजह से मदनपुर के दक्षिणी इलाकों में विकास अवरुद्ध हो गया है। इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने, लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए नक्सलवाद को ख़त्म करना बहुत जरूरी है। यहाँ पर विकास की असीम संभावनाएं हैं।

कैंप के निर्माण से जहाँ लोगों के दिल से डर ख़त्म होगा तो वहीं लोग अमन चैन की जिंदगी जी सकते हैं। प्रशासन की यह कोशिश है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाएं ताकि हर तबके के लोगों का विकास हो सके। अब नक्सलियों का वजूद ख़त्म हो चुका है। लोग निर्भीक होकर सकारात्मक सोंच के साथ समाज से जुड़ें और अपना और अपने समाज का विकास करते हुए आगे बढ़ें।

Source: Magadh Express

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments