होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
कोरोना वैक्सीन के प्रति उत्पन्न अविश्वास ने गॉंवों में टीकाकरण के रफ्तार को सुस्त कर दिया है। इसी समस्या से निपटने के लिए मदनपुर की CDPO श्रीमती ममता रानी ने आज मध्य विद्यालय बनिया में टीकाकरण के दौरान एक अनूठा प्रयास किया।
उन्होंने टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए आकर्षक रंगोली सहारा लिया। इस आशय में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिकाओं के सहयोग से रंगोली बनाया गया जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता संदेश लिखे गए थे।
उन्होंने टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के प्रेरक स्लोगन को भी दीवार पर लिखवाया। इस दीवार लेखन कार्यक्रम के अलावा उन्होंने एक संयुक्त पैदल मार्च का भी नेतृत्व किया जिसमें महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी एवं पंचायत की सभी सेविका-सहायिकाएं शामिल थीं।
इस मौके पर बनिया पंचायत के मुखिया राजमती देवी एवं विद्यायल के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।
Source: Aurangabad Now