होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
टीकाकरण अभियान को लेकर मदनपुर एवं बारूण ब्लॉक की CDPO श्रीमती ममता रानी एक्टिव मोड पर हैं। इस महामारी के बीच भी वो हर दिन गृहभ्रमण के जरिये लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।
इसी क्रम में आज उन्होने वॉर बाजार में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, केअर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर धीरेन्द्र सिंह , यूनिसेफ के BMC दीपक सिन्हा, सेविका सहायिका एवं आशा के द्वारा संयुक्त रूप से गृहभ्रमण कर लोगो को जागरूक किया। उनके इस कदम से टीका लेने वाले लोगों की संख्या मे उल्लेखनीय वृद्धि देखी गयी।
आपको बताते चलें कि कल भी (30 मई) को उन्होने मदनपुर के उत्तरी उमगा पंचायत के मंजरेठी एवं गुलाब बिगहा गाँव मे गृहभ्रमण किया था जिसकी खबर हमने आपको इस Aurangabad Now पोर्टल पर दी थी।
गृहभ्रमण के पश्चात सीडीपीओ ऑफिस में एक समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में निदेश दिया गया कि जहाँ टीका का बहिष्कार हो रहा है वहाँ गृहभ्रमण कर लोगों को समझाए और टीका लेने के लिए प्रेरित करें। बैठक में सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं केअर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर धीरेन्द्र सिंह , यूनिसेफ के BMC दीपक सिन्हा उपस्थित थे।
Source: Aurangabad Now