होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
औरंगाबाद शहर के चित्रगुप्त नगर में बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे दिनदहाड़े हुई एक सब्जी बेचने वाले निर्दोष युवक की हत्या से पूरा जिला हैरान था। हर कोई यही जानना चाहता था कि इस घटना के पीछे वजह क्या थी? औरंगाबाद पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है।
मर्डर के बाद त्वरित कारवाई करते हुए औरंगाबाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को महज छह घंटे के अंदर ही पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन गिरफ्तार अपराधियों ने जो बयान दिए हैं वो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
जिले के लोकल न्यूज पोर्टल एमा टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार सब्जी व्यवसाई जीतू की हत्या उसकी पत्नी सोनम देवी उर्फ प्रभा देवी ने ही अपनी प्रेमी पटना के अमित के साथ मिलकर कराई और उसने ही बुधवार की सुबह अमित को पति के सब्जी लेकर बाहर निकलने की जानकारी मोबाइल से दी थी। इधर इस मामले में सब्जी व्यवसाई की पत्नी सोनम उर्फ प्रभा की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनम अपने पहले पति सिद्धि यादव को छोड़कर की सब्जी व्यवसायी जीतू के साथ प्रेम-विवाह की थी। जीतू पटना में रहकर सब्जी बेचने का काम करता था और सोनम की बहन के घर में किराए पर रहता था। पटना रहने के क्रम में ही सोनम का दिल आलमगंज निवासी आढ़त व्यवसाई अमित उर्फ बिट्टू से हो गया और शायद यही कारण था कि अमित से अपनी पत्नी का पीछा छुड़ाने की नीयत से जीतू औरंगाबाद आ गया। लेकिन सोनम अमित को नही भूला पाई और उससे शादी करने की ठान ली।
गिरफ्तार अपराधियों विशाल, राजा एवं ने बताया कि अमित ने ही जीतू की हत्या के लिए चालीस हजार रुपए की सुपारी दी थी और उसी पैसे से पटना में पिस्टल और कारतूस खरीदे गए थे और सभी बस से घटना के एक दिन पूर्व ही औरंगाबाद आ गए थे। फिलहाल पुलिस इस हत्या कांड में शामिल सब्जी व्यवसाई की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद इस कांड के मास्टरमाइंड अमित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Source: Emaa Times