होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
मदनपुर के उत्तरी उमगा पंचायत के मंजरेठी एवं गुलाब बिगहा गाँव मे कोविड-19 से बचाव हेतु टीका एक्सप्रेस के साथ घर-घर जा कर टीकाकरण का कार्य हो रहा था।
निरीक्षण के लिए आयीं हुईं मदनपुर की सीडीपीओ श्रीमती ममता रानी को जब पता चला कि वहाँ लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं तो वो स्वयं ही सेविका के साथ गाँव मे गृहभ्रमण पर निकल गईं। वहाँ उन्होने घर-घर घूम कर कोविड- 19 टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को खूबसूरत रंगोली से भी सजाया गया था।
इसका सकारात्मक असर ये हुआ कि जहाँ एक भी व्यक्ति टीका लेने के लिए तैयार नहीं था, इनके द्वारा प्रेरित करने के बाद दोनों जगहों से लोग घरों से निकले और मंजरेठी में 09 एवं गुलाब बिगहा में 06 लोगों ने टीकाकरण करवाया।
Source: Aurangabad Now