Sidebar Logo ×

मदनपुर: वैक्सीन का हो रहा था बहिष्कार! CDPO ने स्वयं गाँव में घूम कर किया प्रचार! फिर 15 लोगों ने लगवाया टीका

वैक्सीन का बहिष्कार होते देख CDPO एवं सेविका ने टीका एक्सप्रेस के साथ गाँव में घर-घर घूम कर, रंगोली बना कर 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड का टीका लेने के लिये प्रेरित किया। पढ़िये पूरी खबर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

मदनपुर, औरंगाबाद, May 30, 2021 (अपडेटेड May 30, 2021 6:59 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

निरीक्षण के दौरान टीका का बहिष्कार होते देख CDPO खुद सेविका के साथ गाँव मे निकल गई ।

रंगोली और गृहभ्रमण के जरिये लोगों को किया जागरूक

मदनपुर के उत्तरी उमगा पंचायत के मंजरेठी एवं गुलाब बिगहा गाँव मे कोविड-19 से बचाव हेतु टीका एक्सप्रेस के साथ घर-घर जा कर टीकाकरण का कार्य हो रहा था।

निरीक्षण  के लिए आयीं हुईं मदनपुर की सीडीपीओ श्रीमती ममता रानी को जब पता चला कि वहाँ लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं तो वो स्वयं ही सेविका के साथ गाँव मे गृहभ्रमण पर निकल गईं। वहाँ उन्होने घर-घर घूम कर कोविड- 19 टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को खूबसूरत रंगोली से भी सजाया गया था।

इसका सकारात्मक असर ये हुआ कि जहाँ एक भी व्यक्ति टीका लेने के लिए तैयार नहीं था, इनके द्वारा प्रेरित करने के बाद दोनों जगहों से लोग घरों से निकले और मंजरेठी में 09 एवं गुलाब बिगहा में 06 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments