Sidebar Logo ×

औरंगाबाद जिले में बड़ा फेरबदल: 3 साल से एक ही जगह पर जमे 542 कर्मियों का तबादला

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jun 28, 2021 (अपडेटेड Jun 29, 2021 10:45 PM बजे)

औरंगाबाद जिले में 3 साल से एक ही जगह पर जमे हुए विभिन्न विभागों के 542 कर्मियों का तबादला कर दिया गया है। कल (27 जून को) जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया। पिछले 3 साल में कोरोना के बाद यह पहली बार है जब एक साथ इतने कर्मियों का स्थानांतरण किया गया हो।

इस तबादले में ICDS (बाल विकास परियोजना कार्यालय) के महिला पर्यवेक्षिका और कार्यपालक सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला स्थापना शाखा के आशुलिपिक/प्रधान लिपिक/लिपिक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पंचायत रोजगार सेवक और कार्यपालक सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर, आवास सहायक ग्रामीण आवास योजना आदि के कर्मी शामिल हैं।

इस तबादले में महिला कर्मियों को चॉइस के अनुसार उनके गृहस्थान से 25 किलोमीटर के अंदर दूरी वाले जगहों पर स्थानांतरित किया गया है। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों जगहों के कर्मी शामिल हैं।

3 वर्ष की अवधि को पूरा कर चुके 65 महिला पर्यवेक्षिकाओं का हुआ है तबादला

जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों (CDPO Office) में नियुक्त 65 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके पसंद के अनुसार स्थानांतरित किया गया है। 30 जून 2021 तक इन सभी कर्मियों को अपना पदभार ग्रहण करना होगा।

इसी कार्यालय के 10 कार्यपालक सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर का भी स्थानांतरण किया गया है। इन्हें भी 30 जून तक नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करना होगा।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मियों का भी हुआ है फेरबदल

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के 147 रोजगार सेवकों (मनरेगा), तथा 11 कार्यपालक सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटरों का भी तबादला किया गया है। इन सभी कर्मियों का 3 वर्ष या अधिक समय से तबादला नहीं हुआ था।

जिले के 3 कार्यपालक सहायकों, ग्रामीण आवास योजना का भी ट्रांसफर किया गया है।

जिला प्रशासन के कार्यालयों में भी हुआ है बड़ा उलटफेर

जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित 131 आशुलिपिक/प्रधान लिपिक/लिपिकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसमें जिला गोपनीय शाखा, SDM Office, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय आदि जगहों में कार्यरत कर्मी (जिनका पिछले 3 वर्षों में तबादला नहीं हुआ था) शामिल हैं।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments