Sidebar Logo ×

ओबरा में NH-139 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

ओबरा, Dec 20, 2021 (अपडेटेड Dec 20, 2021 3:02 PM बजे)

ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब भठ्ठी के समीप एनएच-139 पर सोमवार की सुबह एक ट्रक और क्रेटा कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पैक्स अध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार डिहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ मंत्री जी अपने चैतन्य पब्लिक स्कूल के दो शिक्षकों और साला दीपक कुमार के साथ अरवल से लौट रहे थे की अचानक वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठे और सामने से आ रही ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

इस टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई व सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घायल सत्येंद्र नारायण सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि अरवल में एक शिक्षक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे जिन्हें देखने के लिए सत्येंद्र नारायण सिंह अपने स्कूल के दो शिक्षकों और साला दीपक कुमार के साथ अरवल के लिए निकले थे। वहां से तड़के सुबह उक्त चारों लोग कार से लौट रहे थे। कार दीपक कुमार चला रहे थे तभी भरुब के समीप एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। घायल को इलाज के लिए भिजवाया गया है। परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Source: Jan Josh News

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments