Sidebar Logo ×

BRBCL परियोजना में प्रभावित किसानों की लंबित राशि का जल्द होगा भुगतान! सांसद का प्रयास लाया रंग

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Nov 07, 2022 (अपडेटेड Nov 08, 2022 12:42 AM बजे)

नवीनगर BRBCL (NTPC) परियोजना में प्रभावित किसानों के लिए अच्छी ख़बर सामने आ रही है। जिले के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह जी के प्रयास से किसानों का लगभग 160 करोड़ रुपए की लंबित राशि के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है।

बताते चलें कि विस्थापित−प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति के संरक्षक सांसद श्री सुशील कुमार सिंह वार्षिकी राशि (लगभग 160 करोड रुपए) किसानों को दिलवाने के लिए काफ़ी प्रयत्नशील रहे हैं। इसके लिए समिति के बैनर तले BRBCL प्रबंधन एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के साथ कई बार बैठक की गई थी।

मई 2018 में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि वार्षिक राशि का भुगतान यथाशीघ्र किया जाएगा। समय समय पर इस आलोक में रिव्यू भी किया जाता रहा। इसी कड़ी में पिछले वर्ष भी एक बैठक जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के साथ हुई थी इसमें भी कहा गया था कि इसका निर्णय के अनुसार वार्षिकी की राशि भुगतान किया जाएगा।

लंबे इंतजार के बाद अब इसकी स्वीकृति नई दिल्ली एनटीपीसी बोर्ड के द्वारा भी मिल गई है एवं इसी महीने नवंबर से भुगतान भी शुरू हो जाएगा।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments