Sidebar Logo ×

सिलिंडर ब्लास्ट या कुछ और? औरंगाबाद में कबाड़ी की दुकान में धमाके के साथ विस्फोट, 2 लोगों की मौत

औरंगाबाद शहर के अलीनगर इलाके में आज एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। एक कबाड़ी के दुकान में हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है। नीचे पढिये पूरी क्रोनोलॉजी

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद सिटी, Feb 08, 2022 (अपडेटेड Feb 08, 2022 11:52 PM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

औरंगाबाद शहर के अलीनगर इलाके में एक कबाड़ दुकान में जोरदार ब्लास्ट

इस ब्लास्ट में 2 लोगों की मृत्यु, एक घायल

मामले की जांच के लिए पटना ATS को बुलाया जा रहा है

औरंगाबाद का अलीनगर मुहल्ला आज शाम (मंगलवार) को धमाके की आवाज़ से गूंज उठा। घटना इस मुहल्ले में अवस्थित एक कबाड़ के दुकान में घटी। प्राप्त खबर के अनुसार इस दुकान में कबाड़ की छंटाई के समय एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें 2 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गयी और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।

इस विस्फोट को लेकर अटकलों का बाज़ार भी काफ़ी गर्म है। जिस intensity से यह धमाका हुआ था उसके कारण आस पास के लोग इसे आतंकवादी घटना या किसी बड़ी साजिश से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस भी इस मामले को लेकर सक्रिय है और अब इसकी सच्चाई भी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

जानिए इस ब्लास्ट की पूरी क्रोनोलॉजी

यह विस्फोट औरंगाबाद शहर स्थित अलीनगर के एक कबाड़ी की दुकान (GM प्लास्टिक कबाड़ा दुकान) में उस वक्त हुआ जब धनजी नामक व्यक्ति कबाड़ लेकर दुकान पर पहुँचा।

कबाड़ को छांटने के लिए वो हथौडे़ से अपने द्वारा लाई गई सामग्रियों को तोड़ रहा था। सामग्रियों को तोड़ने के क्रम में ही हथौड़ा धनजी द्वारा लाई गई किसी ऐसी वस्तु से टकरा गई जिसके कारण तेज विस्फोट हो गया। कुछ स्थानीय लोग उस वस्तु को सिलिंडर बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि उसमें बम जैसी कोई विस्फोटक चीज़ थी।

उस ब्लास्ट में वहाँ मौजूद धनजी पांडेय (रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारुपुर गाँव का निवासी) एवं कबाड़ी दुकान संचालक मो. तौकीर (अलीनगर निवासी मो. शहजाद का पुत्र) के साथ बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेल्दना थाना क्षेत्र के निवासी तूफजूल शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन मे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने धनजी को मृत घोषित कर दिया। वहीं तौकीर की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि तुफजूल शेख का इलाज किया जा रहा है।

ब्लास्ट के बाद हरकत में आयी औरंगाबाद पुलिस, पटना ATS करेगी मामले की जांच

एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नही कहा जा सकता। कबाड़ी दुकान में बम रखा गया था या बम बनाया जा रहा था। इसके साथ ही पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी जानकारी प्राप्त कर रही है कि यह विस्फोट सिलेंडर का है या वहां कोई विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ था।

इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि स्क्रैप सिलेंडर को तोड़ने के क्रम में विस्फोट हुआ है लेकिन पुलिस इस विस्फोट को हल्के में नहीं ले रही है। इसकी जांच हर बिंदु पर की जा रही है। एसपी ने बताया कि विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम एवं एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) पटना को भी सूचना दी गई है। टीम के द्वारा इस विस्फोट की प्रकृति की जानकारी प्राप्त की जाएगी। जांच के बाद ही पता चल सकेगा इस विस्फोट की वजह क्या रही है? 

वहीं दुकान संचालक तौकीर के परिजन धनजी को ही इस विस्फोट का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि धनजी के द्वारा लाए गए सामानों मे ही विस्फोटक पदार्थ था।

इस ख़बर पर और अपडेट के लिए बने रहिए Aurangabad Now के साथ और फॉलो कर लीजिये हमारे सोशल मीडिया पेज को।

Source: Swadhin Kalam

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments