Sidebar Logo ×

इंजीनियरिंग मार्वल: पूर्ण हुआ बारुण NH-19 का 8 लेन वाला ओवरब्रिज का निर्माण

लगभग 1000 टन स्वदेशी स्टील का इस्तेमाल कर बना यह ओवरब्रिज देश में संभवतः अपनी किस्म का पहला रेलवे ओवरब्रिज है। नीचे पढिये पूरी खबर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

बारुण, औरंगाबाद, Apr 14, 2022 (अपडेटेड Apr 14, 2022 3:21 AM बजे)

स्टोरी हाइलाइट्स

बारुण GT रोड पर बना है 8 लेन का ओवरब्रिज

150 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस ओवरब्रिज में हुआ है 1000 टन स्टील का प्रयोग

औरंगाबाद: भारतीय इंजीनियरों ने एक बार फिर से इंजीनियरिंग मार्वेल का एक अनोखा मिसाल पेश किया है। आधुनिक डिज़ाइन और उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर बनी NH-19 (जीटी रोड) का 8 लेन वाला नवनिर्मित रोड-ओवरब्रिज (Barun Railway 8 Lane Road Overbridge) पर वाहनों का परिचालन पिछले मंगलवार से शुरू हो गया है। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारूण के निकट नवनिर्मित यह ब्रिज संभवतः देश का जीटी रोड पर 8 लेन का पहला रोड ओवरब्रिज है।

लगभग 1000 टन के स्वदेशी स्टील से बना है पुल

एक स्थानीय न्यूज चैनल से बात करते हुए पुल निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक (Project Manager) श्री सुधीर सिंह ने बताया कि इस रोड ओवर ब्रिज के निर्माण पर 150 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस पुल के निर्माण की खासियत यह है कि इसमें सभी भारत निर्मित स्टील का प्रयोग किया गया है जिससे विदेशी मुद्रा की भी बचत हुई है। इस ब्रिज के निर्माण में करीब 1000 टन स्टील की खपत की गई है।

पुल के नीचे से अब गुजर सकेंगी पांच रेलवे लाइन, बढ़ेगा रेलवे का मुनाफा

गौरतलब है कि इस पुल के नीचे से पहले रेलवे की केवल 3 लाइनें ही गुजरती थी लेकिन अब 8 लेन हो जाने के बाद इस पुल के नीचे से रेलवे की पांच लाइनों से रेलगाड़ियां गुजरेंगी। नवीनगर गढ़वा के रास्ते रांची को जाने वाली यह रेल लाइन कोयले तथा अन्य खनिज पदार्थों के रेल ढुलाई के मामले में अति महत्वपूर्ण है और इससे रेलवे को प्रतिवर्ष 500 करोड़ रुपए से अधिक की आय होती है।

पुल पर लगने वाली लंबी जाम से मिलेगा निजात

इस पुल के निर्माण से पहले इसमें सिर्फ चार लेन की ही सड़क थी जिससे अक्सर जाम जैसी स्थिति भी महसूस की जाती रही थी। अब इस ब्रिज के बन जाने के बाद से इससे एक साथ आठ (चार लेन आने की चार लेन जाने की) बड़ी गाड़ियां गुजर सकती हैं। देश के व्यस्ततम ग्रैंड ट्रंक रोड पर इस आठ लेन के रोड ओवर ब्रिज के बन जाने से दिल्ली से कोलकाता तक सड़क मार्ग के जरिए सामानों की ढुलाई के साथ-साथ वाहनों का परिचालन काफी आसान हो जाएगा।

Source: Emaa Times

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments