Sidebar Logo ×

औरंगाबाद बाल सुधार सह पर्यवेक्षण केन्द्र से छः बच्चों के फरार होने के बाद जिला जज द्वारा किया गया निरीक्षण, कई कमियां आयीं सामने

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jul 15, 2021 (अपडेटेड Jul 15, 2021 11:58 PM बजे)

औरंगाबाद जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कृष्ण मुरारी शरण द्वारा आज बभंडीह स्थित नव निर्मित बाल सुधार सह पर्यवेक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर प्रभारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी,श्री संतोष कुमार, प्रधान दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद् सुशील श्रीवास्तव भी उपस्थित रहें।

जिला जज द्वारा वृहत निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा, स्वच्छता, रसोई कक्ष एवं बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाले अहार का भी निरीक्षण किया गया साथ ही वहां रह रहे बच्चों से भी बातचीत किया एवं वहां उपलब्ध कराये जा सुविधाओं के सम्बन्ध में उनके अनुभवों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें हो रहे कठिनाईयों के सम्बन्ध में बच्चों से पूछताछ किया गया।

निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पायी गयी जिसे ठीक करने के लिए जिला जज ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया। विदित हो कि तीन दिन पहले बाल सुधार सह पर्यवेक्षण गृह से विभिन्न जिलों के छः बच्चे फरार हो गये थे, जिसका जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संज्ञान लिया एवं चिन्ता व्यक्त की थी और इसी के मद्देजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वार बच्चो से सम्बन्धित सुरक्षित स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।

औचक निरीक्षण में स्वच्छता, सुरक्षा में कई खामियां पाई गयी जिसे यथा संभव तत्काल दुरूस्त करने का आदेश जिला जज ने दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके और बच्चे जिस उदेश्य से बाल सुधार सह पर्यवेक्षण केन्द्र में रखे गयें है, उसका उदेश्य सफल हो सके।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments