Sidebar Logo ×

Aurangabad के MP श्री सुशील सिंह ने डेहरी NH 19 पर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का किया माल्यार्पण

लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी जात के नहीं बल्कि भारत माँ के वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें जात में बांध कर रखना छोटी बात होगी।

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

डेहरी ऑन सोन, रोहतास, Oct 19, 2022 (अपडेटेड Oct 20, 2022 12:31 AM बजे)

औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित डेहरी वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सांसद ने वहां बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी जात के नहीं बल्कि भारत माँ के वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें जात में बांध कर रखना छोटी बात होगी। जिसने अंग्रेज से लड़ने के लिए अपने राजसी ठाठ और घर को छोड़ दिया ऐसे महापुरुष को हम सभी को स्मरण करना चाहिए उनकी शहादत को सदा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि 1857 नहीं होता तो 1947 नहीं होता। 1947 की बुनियाद 1857 है।

उक्त बातें औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा माल्यार्पण के बाद कोल परिवहन सेवा संघ के कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही मुझे कुंवर सिंह प्रतिमा स्थानांतरित होने के लिए राशि में कमी की सूचना मिली और मुझे लगा कि प्रतिमा को उपेक्षित किया जा रहा है। उसके बाद मैंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सभी बातों से अवगत कराया। इसके बाद नितिन गडकरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों के लिए  जितनी पर्याप्त राशि की जरूरत पड़ेगी भारत सरकार देगी। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए कहा। माननीय सांसद महोदय ने कहा कि जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा पर्याप्त राशि देने की बात कही गई है।

सांसद ने कहा कि मुझे गर्व है कि बाबू कुंवर सिंह ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपने ही तलवार से अपने हाथों को काट दिया था ऐसे साहसी पुरुष के प्रतिमा के कहा समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोल परिवहन सेवा संघ के  पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नाथ सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह और पूर्व विधायक सत्य नारायण यादव को अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कोल परिवहन सेवा संघ के सचिव गुड्डू सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, सुनील कुमार सिंह, पूर्व सरपंच विनोद सिंह, विशु सिंह, रवि कुमार सिंह, केदार बाबू, मितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, नागेन्द्र सिंह, नन्द कुमार सिंह, अजय सिंह, जय प्रकाश यादव, जीतेन्द्र ओझा,हरेन्द्र हरियाली आदि उपस्थित रहे।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments