Sidebar Logo ×

औरंगाबाद सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण, शुरू होगी पढ़ाई

फिलहाल गया कैंपस में इस महाविद्यालय के 2019, 2020 एवं 2021 के 03 बैच रन कर रहे हैं। जल्द टेक ओवर के बाद पढ़ाई शुरू हो जाएगी। नीचे पढिये पूरी ख़बर!

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

अरथुआ, रफीगंज, Jan 20, 2022 (अपडेटेड Jan 20, 2022 11:58 PM बजे)

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा रफीगंज प्रखंड अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, अरथुआ का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया गया। इस महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर पीसी गुप्ता द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी, गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट्स, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा इस संस्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

भविष्य में 15 एकड़ तक इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर का होगा विस्तार

उन्होंने बताया कि यह संस्थान लगभग 7.5 acre में फैला हुआ है। बिहार सरकार द्वारा इस संस्थान का क्षेत्रफल 15 एकड़ तक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए इस संस्थान के बगल में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। बताया कि इसका भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। अगले दो सप्ताह के भीतर साफ सफाई एवं अन्य शेष कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। तत्पश्चात इस महाविद्यालय में टेक ओवर का कार्य पूर्ण कर विद्यार्थियों की पढाई प्रारंभ की जा सकेगी।

बताया गया कि कोविड 19 महामारी के दौरान इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों की पढाई ऑनलाइन माध्यम से गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कैंपस के तहत कराई जा रही है। फिलहाल गया कैंपस में इस महाविद्यालय के 2019, 2020 एवं 2021 के 03 बैच रन कर रहे हैं। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग राकेश कुमार ने बताया कि रिबाउंड हैमर टेस्ट में इस भवन की गुणवत्ता एक्सलेंट कैटेगरी में आई है। इसका तात्पर्य यह है कि जांच के दौरान इस भवन की गुणवत्ता काफी अच्छी पाई गई है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments