Sidebar Logo ×

Aurangabad Covid Updates: 92 New Positive Cases, 325 Total Active Cases

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jan 11, 2022 (अपडेटेड Jan 12, 2022 1:51 AM बजे)

औरंगाबाद जिले में मंगलवार को संग्रहित किए गए कुल 3808 सैंपल में से कुल 82 व्यक्ति की आरटीपीसीआर के माध्यम से एवं कुल 10 व्यक्ति की रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ट्रूनेट मशीन के माध्यम से लिए गए सैंपल में से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

संक्रमितों में सदर प्रखंड से 71, दाउदनगर से पांच, गोह से छह, रफीगंज से एक तथा कुटुंबा से तीन लोग संक्रमित पाए गए। जबकि बारुण, मदनपुर, ओबरा, हसपुरा तथा नवीनगर से एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

औरंगाबाद जिले में कोविड-19 के एक्टिव केसेस की संख्या 325 है।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments