Sidebar Logo ×

औरंगाबाद: हाईवे पर अवैध पार्किंग करना पड़ सकता है महंगा! हेलमेट और सीटबेल्ट ना पहनने पर भी होगी कार्रवाई

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jun 26, 2021 (अपडेटेड Jun 26, 2021 11:33 PM बजे)

औरंगाबाद में आज जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में हर शनिवार को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच किया जाना है। जिसे नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया गया।

बेतरतीब तरीके से हाइवे पर वाहन पार्किंग पड़ेगा महंगा

कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राज्य मार्ग औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि वे हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से बेतरतीब वाहनों की पार्किंग को रोके एवं उन वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु ऑटो एवं बसों के माध्यम से स्टीकर द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही सड़क सुरक्षा के निमित्त सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक एवं दीवार लेखन का कार्य भी कराया गया है।

जिलाधिकारी ने खराब सड़कों की मरम्मती के लिए भी दिया निर्देश

जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क की खराब स्थिति के कारण कोई दुर्घटना नहीं होने पाए इस हेतु आवश्यकता अनुसार सड़कों का जीर्णोद्धार/मरम्मत समय-समय पर कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। साथ ही आम जनों की सुरक्षा हेतु सड़क पर संकेत चिन्ह लगाने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट के अतिरिक्त इस वर्ष घटित घटना स्थल पर भी विशेष ध्यान देने की बात जिला पदाधिकारी द्वारा की गई।

IDTR औरंगाबाद में लोगों को दिया जा रहा है भारी वाहन चालन का प्रशिक्षण

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आईडीटीआर औरंगाबाद में विभागीय निर्देशानुसार औरंगाबाद जिला के लिए निर्धारित कुल 50 लक्ष्य में से 48 लोगों को भारी वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं असैनिक शल्य चिकित्सक औरंगाबाद द्वारा कुल 16 गुड समरितन को चयनित किया गया है जिन्हें सम्मानित भी किया गया है।

जिले के महाविद्यालयों में नामित किये जायेंगे रोड सेफ्टी एम्बेसडर

जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद को औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी एंबेसडर नामित कर इन्हें एक्टिवेट का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य में कुल 46 ट्रॉमा सेंटर अधिसूचित हैं। सिविल सर्जन औरंगाबाद से इस जिले में अवस्थित ट्रामा सेंटर से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई।

दूसरे फेज में बनाये जाएंगे 16 नए बस स्टॉप

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिले में पहले फेज में कुल 12 बस स्टॉप को बनाया गया है एवं विभाग द्वारा दूसरे फेज में 16 बस स्टॉप बनाने का निर्देश प्राप्त है औरंगाबाद जिले में सभी 16 बस स्टॉप का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनिशा भारती, डीएसपी ललित कुमार पांडेय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments