होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
मंगलवार को हुए औरंगाबाद अलीनगर ब्लास्ट केस की गुत्थी जल्द ही सुलझ सकती है। विस्फोट मामले की जांच के लिए आज (बुधवार) को एफएसएल की टीम औरंगाबाद पहुंची। असिस्टेंट डायरेक्टर शाहबाज आलम के नेतृत्व में पटना फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का वैज्ञानिक अनुसंधान किया और सूक्ष्मता से साक्ष्यों को इकट्ठा किया।
Image: पटना फोरेंसिक टीम की गाड़ी
लगभग डेढ़ घण्टे तक की जांच पड़ताल के दौरान पहुंची टीम ने घटनास्थल पर बिखरे विस्फोटक अवशेषों सहित घटना के बाद उड़े खून के धब्बे, मांस के टुकड़े आदि सैम्पल को संग्रहित किया। इन सभी संग्रहित सामग्रियों को तीन बड़े बड़े प्लास्टिक की थैली में पैककर अगले जांच के लिए पटना भेज दिया गया है।
Image: घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा करती हुई फोरेंसिक टीम
जांच के बाद एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर शाहबाज आलम ने मीडिया को बताया कि विस्फोट से सम्बंधित सभी सामग्रियों को एकत्रित कर लिया गया है और इसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है और जांच के बाद आई रिपोर्ट से ही यह पता चल पाएगा कि यह घटना किसी विस्फोट का हिस्सा है या हादसा।
बता दें कि मंगलवार की शाम हुए इस ब्लास्ट में कबाड़खाने में काम कर रहे दो कर्मी धनजी पांडेय एवं मो. तौकीर की मौत हो गई थी। सूत्रों की माने तो इस हादसे में घायल हुए मुर्शिदाबाद निवासी तफददुल शेख की भी मौत हो गयी है। इस जांच अभियान के दौरान नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Source: Aurangabad Now