Sidebar Logo ×

अलीनगर ब्लास्ट केस की सच्चाई जल्द आएगी सामने! फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से इकट्ठा किया साक्ष्य

अलीनगर ब्लास्ट केस का हर एक अपडेट हम आप तक पहुंचा रहे हैं। आज पटना फॉरेंसिक की टीम इसकी जांच के लिए औरंगाबाद पहुंची। नीचे पढिये पूरी ख़बर

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

अलीनगर, औरंगाबाद, Feb 09, 2022 (अपडेटेड Feb 10, 2022 11:34 PM बजे)

मंगलवार को हुए औरंगाबाद अलीनगर ब्लास्ट केस की गुत्थी जल्द ही सुलझ सकती है। विस्फोट मामले की जांच के लिए आज (बुधवार) को एफएसएल की टीम औरंगाबाद पहुंची। असिस्टेंट डायरेक्टर शाहबाज आलम के नेतृत्व में पटना फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का वैज्ञानिक अनुसंधान किया और सूक्ष्मता से साक्ष्यों को इकट्ठा किया।

लगभग डेढ़ घण्टे तक की जांच पड़ताल के दौरान पहुंची टीम ने घटनास्थल पर बिखरे विस्फोटक अवशेषों सहित घटना के बाद उड़े खून के धब्बे, मांस के टुकड़े आदि सैम्पल को संग्रहित किया। इन सभी संग्रहित सामग्रियों को तीन बड़े बड़े प्लास्टिक की थैली में पैककर अगले जांच के लिए पटना भेज दिया गया है।

जांच के बाद एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर शाहबाज आलम ने मीडिया को बताया कि विस्फोट से सम्बंधित सभी सामग्रियों को एकत्रित कर लिया गया है और इसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है और जांच के बाद आई रिपोर्ट से ही यह पता चल पाएगा कि यह घटना किसी विस्फोट का हिस्सा है या हादसा।

बता दें कि मंगलवार की शाम हुए इस ब्लास्ट में कबाड़खाने में काम कर रहे दो कर्मी धनजी पांडेय एवं मो. तौकीर की मौत हो गई थी। सूत्रों की माने तो इस हादसे में घायल हुए मुर्शिदाबाद निवासी तफददुल शेख की भी मौत हो गयी है। इस जांच अभियान के दौरान नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments