Sidebar Logo ×

डॉ राज नारायण सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद में किया भ्रमण

सत्यम मिश्रा

सत्यम मिश्रा

औरंगाबाद, Jul 18, 2021 (अपडेटेड Jul 18, 2021 9:07 PM बजे)

दिनांक 17 जुलाई 2021 को डॉ राज नारायण सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद मे भ्रमण किया। इस दौरान वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ नित्यानंद के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही विभिन्न परियोजना के बारे में विधिवत जानकारी दिया गया।

केंद्र में प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत प्रक्षेत्र में लगे धान की ड्रम सीडर, धान की सीधी बुआई तथा रोपाई की हुई अलग अलग तरीके से धान की बुआई को देख कर डॉ. सिंह ने कहा कि इस विधि को किसानों के खेतों तक भी पहुंचाया जाए जिससे कि किसान भाई अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।

वो केंद्र मे लगे हेचरी, समेकित कृषि प्रणाली, एग्रोमेट यूनिट, मशरूम उत्पादन यूनिट, बीज भंडारण गोदाम, बीज प्रसंसकरण मशीन, औसधीय एवं सुगंधित पौध कैफटेरिया का भी भ्रमण किये तथा इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए।


केंद्र में आर्या परियोजना के अंतर्गत आयोजित बकरी पालन का प्रशिक्षण लेे रहे किसानों को उन्होनेें कहा कि बकरी पालन करके किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने इसके उपरांत किसानों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

डॉ सिंह ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत चयनित ग्राम- करहरा, प्रखण्ड नबीनगर में किसानों के खेतों पर लगे धान की सीधी बुआई, ड्रम सीडर तथा रोपाई किए गए धान के फसल का भ्रमण किया तथा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत चयनित पाँच गाँवो में सभी तकनीकों का उल्लेख दीवारों एवं बोर्डों के माध्यम से उपयुक्त स्थानों पर किये जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान केंद्र के इंजीनियर रवि रंजन कुमार, डॉ सुनीता कुमारी, पंकज कुमार सिन्हा, डॉ संगीत मेहता, डॉ आलोक भारती, डॉ अनूप कुमार चौबे, किशलय प्रभाकर, दिनेश कुमार, गणेश कुमार, अरविन्द कुमार, संजय सिंह, आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे थे।

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular Search:

Subscribe Telegram Channel
Loading Comments