होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
सांसद सुशील कुमार सिंह के अथक प्रयास से गया-डेहरी रेलखंड के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ट्रेन न. 18639/18640 (आरा/ रांची एक्सप्रेस) का ठहराव एवं गुरारू स्टेशन पर ट्रेन न. 13349/13350 (सिंगरौली/पटना एक्सप्रेस) का ठहराव दिनांक 06.06.2022 से शुरू हो जाएगा। रेलवे मंत्रालय ने इस बाबत नोटिफिकेशन (CC No. 66/2022) जरिये जानकारी दी है।
इस मौके पर सांसद श्री सुुुशील कुमार सिंह जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा था लेकिन इनका ठहराव मेरे संसदीय क्षेत्र के इन दोनों स्टेशन पर नहीं था। इन ट्रेनों के ठहराव के लिए मैंने रेलवे मंत्री को पत्र लिखा था एवं मंत्री से मुलाकात कर इन ट्रेनों का ठहराव की मांग की थी। जिसके बाद रेलवे द्वारा दोनों ट्रेनों के ठहराव अनुग्रह नारायण रोड और गुरारू स्टेशन पर स्वीकृत किया गया किया गया है।
मेरे संसदीय क्षेत्र में और भी विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव के लिए रेलवे मंत्री को पत्र लिखा गया है और जल्द ही बचे हुए ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
औरंगाबाद में रेलवे के मुद्दे पर औरंगाबाद नाउ ने भी हमेशा ही खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। 17 मार्च को माननीय सांसद महोदय द्वारा संसद में ट्रेन की ठहराव से संबंधित खबर को भी हमने सबसे पहले प्रकाशित किया था। अगर आप वो खबर नहीं पढ़ पाए हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: MP सुशील सिंह ने संसद में फिर से उठाया A N Road स्टेशन पर ट्रेन ठहराव का मुद्दा!
Image: 17 मार्च को औरंगाबाद नाउ में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि अनुग्रह नारायण रोड और गुरारू स्टेशन पर इन ट्रेनो का ठहराव फिलहाल एक्सपेरिमेंट के तौर पर छह महीने के लिए किया गया है (आपको बता दें कि नई ट्रेनों की ठहराव के लिए ये एक आम प्रकिया है)।
Image: रेल मंत्रालय की ट्रेन ठहराव से संबंधित नोटिफिकेशन
इन ट्रेनों में टिकटों की बिक्री आदि से संबंधित रिपोर्ट को रिव्यू करने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
Source: Aurangabad Now