होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
Aurangabad Now Desk
अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन, Oct 21, 2022 (अपडेटेड Oct 21, 2022 10:41 PM बजे)
आज (शुक्रवार) को औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के आग्रह पर दीन दयाल उपाध्याय के DRM श्री राजेश कुमार पांडेय अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर निरीक्षण करने आए। सांसद की उपस्थिति में स्टेशन परिसर का निरीक्षण एवं समीक्षा किया गया।
Image: अनुग्रह नारायण रोड का निरीक्षण करते हुए MP व DRM
इस मौके पर सांसद ने कहा कि स्टेशन के डेवलपमेंट के लिए यात्री सुविधा और सारी चीजों की बढ़ोतरी के साथ− साथ स्टेशन का जो डिजाइन है उसका प्रारूप विश्व विख्यात औरंगाबाद का धरोहर देव सूर्य मंदिर के आधार पर हो और भव्य तरीके से हो इसको दिखाने के लिए आग्रह किया था। साथ ही साथ यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन का विकास और ज्यादा से ज्यादा हो और इस दौरान पहले से ज्यादा सुधार और डेवलपमेंट हुआ इसका भी निरीक्षण व समीक्षा किया गया।
परैया स्टेशन के पास जो सड़क है उसका निर्माण कराया जाए क्योंकि उस सड़क का निर्माण किसी दूसरे योजना से नही हो सकता है।
स्टेशन (अनुग्रह नारायण रोड) का अधिक रेवेन्यू होने के बावजूद भी यहां पर्याप्त यात्री सुविधा नही है और कोई भी इस रूट पर चलती है उसका ठहराव इस स्टेशन पर नही होता है।
सांसद ने डीआरएम को कहा कि लोगों के द्वारा अच्छी ट्रेनों की स्टॉपेज का डिमांड लगातार किया जाता रहा है (यह मुद्दा औरंगाबाद नाउ कई बार उठा चुका है, यहां क्लिक करके पढ़िए), अगर आप उसको नही कर सकते है तो आपके माध्यम से जोनल स्तर पर उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी दिया जाए।
इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधि ने भी सांसद के समक्ष डी.आर.एम से विभिन्न चीजों की माँग की जैसे स्टेशन के मेन गेट को खूबसूरत बनाया जाए जिसमे पर्यटन जगह का प्रारूप दिया जाए, स्टेशन परिसर में जिले के पर्यटन जगह का चित्र प्रदर्शित किया जाए, छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव करने के लिए मांग, रैक पॉइंट पर पूरी सुविधा उपलब्ध नही है, गया चेन्नई ट्रेन के साथ और भी कई महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव का मांग आदि।
Image: स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ MP व DRM
डी.आर.एम ने आम लोगों को आश्वस्त किया कि यहां के विकास और यात्री सुविधा में कोई कमी नहीं की जाएगी और जल्द ही लिफ्ट की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, स्टेशन प्रबधंक अरबिन्द सिंह, भारतीय मानवाधिकार परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी आशु अभिनव, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, पूर्व जिला मंत्री चंद्रावती देवी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, संजय कुमार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अनिल गुप्ता, मोहन कुमार, पूर्व मुखिया गुलशन कुमार, ओबरा के उप प्रमुख मनीष कुमार, उपेन्द्र सिंह एवं समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं सैंकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Source: Aurangabad Now