होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 'आठ साल बेमिसाल' कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके तहत उन्होंने अकौनी, कोना, टिकरी, भदवाडीह एवं नहरखाप ग्राम का दौरा किया तथा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की।
माननीय सांसद ने ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान मगही भाषा में बात की और सरकार के योजनाओं को मगही भाषा में ही समझाया। आपको बता दें कि मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग श्री सिंह लोकसभा में भी उठा चुके हैं जिस दौरान संसद में उन्होंने अपना पूरा संबोधन मगही भाषा में ही दिया था। अगर आप वो वीडियो अब तक नहीं देख पाए हैं तो नीचे देख सकते हैं।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, हर घर नल का जल, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना, सड़क जल परिवहन, रेलवे मार्ग एवं भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रही और भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। मोदी सरकार के आठ वर्षो में केन्द्र सरकार ने जिस तरह से अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, अभूतपूर्व निर्णयों और प्रारंभ की गई कल्याणकारी योजनाओं से देश की प्रगति की गति बढ़ाई है वह अति सराहनीय है।
यह सरकार हमेशा गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी है।सरकार का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है।
इस यात्रा के दौरान सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, औरंगाबाद प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह, भाजपा नेता अवधेश कुमार सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, महामंत्री शिव नारायण साव, शशि कुमार, बब्लू सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि अरमान खान, भाजयुमो अध्यक्ष रामकुमार सिंह, नागेन्द्र शर्मा, कुंदन कुमार, शुभम सिंह पप्पू सिंह, अरुण सिंह, अर्जुन सिंह, उप मुखिया सुधीर कुमार सिंह, वार्ड प्रतिनिधि राजुकुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Source: Aurangabad Now