Sidebar Logo ×

औरंगाबाद: 7 दिन में 700% बढ़ा एक्टिव केस! क्लिक करके पढिये पूरी रिपोर्ट

Aurangabad Now Desk

Aurangabad Now Desk

औरंगाबाद, Jan 08, 2022 (अपडेटेड Jan 08, 2022 1:40 AM बजे)

बिहार के अन्य जिलों की तरह औरंगाबाद भी कोरोना की थर्ड वेव से बचता हुआ फिलहाल नहीं दिखाई दे रहा है। सिर्फ 1 सप्ताह के अंदर ही जिले में कोरोना के केस में रिकॉर्ड 700% की वृद्धि हुई है। जहां 31 दिसम्बर को औरंगाबाद में मात्र 2 एक्टिव केस था वहीं ये बढ़कर अब 40 तक जा पहुंचा है। अगर इसी ट्रेंड को फॉलो करें तो आने वाले दिनों में भी एक्टिव केसों में उछाल की ही उम्मीद दिखाई दे रही है।

इन संक्रमित मरीजों में नए ओमिक्रोन वैरिएंट (New Omicron Variant) का संक्रमण है या नहीं, ये अभी पता नहीं चल पाया है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग और जिले के आंकड़ों में है अंतर

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा जारी आंकड़ों और स्थानीय बुलेटिन की आंकड़ों का मिलान करने पर एक्टिव केसों की संख्या में भारी अंतर दिखाई दे रहा है। अब ऐसा किन कारणों से हो रहा है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

औरंगाबाद डीपीएम कुमार मनोज ने बताया^ कि औरंगाबाद जिले के सभी प्रखण्डों में कुल 18 स्थानों पर कोरोना जाँच चल रही है जहाँ आज कुल 3358 लोगों की जाँच की गई। जाँच में कुल 53 लोगो की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के एक्टिव मरीजो की संख्या अब बढ़कर 93 हो चुकी है। वहीं बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा जारी बुलेटिन में कुल एक्टिव केसों की संख्या महज़ 40 बताई जा रहीं है जिसमें से 33 नए केस हैं।

^मगध एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल में 7 जनवरी को प्रकाशित ख़बर के अनुसार

Source: Aurangabad Now

औरंगाबाद, बिहार की सभी लेटेस्ट खबरों और विडियोज को देखने के लिए लाइक करिए हमारा फेसबुक पेज , आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Subscribe Telegram Channel
Loading Comments