होम
सिटीजन रिपोर्टर
सर्च
बिहार में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि अब सड़क पर चलने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं है। जिले में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कैशियर को गोली मारकर 41 लाख रुपये लूट लिए। लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे जिले में घेराबंदी की जिसकी जाल में ये बदमाश लुटेरे फंसे भी लेकिन पैसा फेंक कर वो फरार हो गए।
बताया जाता है कि रिलायंस पेट्रोल पंप का कैशियर बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे तभी 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के NH-19 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के कैशियर को बाइक सवार 4 अपराधियों ने पहले गोली मारकर घायल कर दिया फिर रुपए से भरे बैग को लूट लिया और मौके से फरार हो गये। घायल कैशियर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कैशियर रामनिवास सिंह पेट्रोल पंप में रखे रुपये को बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। फिर रुपये से भरे बैग को लूट लिया। बैग में 41 लाख 96 हजार 990 रुपये थे। लूट की इस बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर औरंगाबाद के द्वारा तत्क्षण पूरे जिले मे नाकेबंदी कराते हुए लुटेरों की खोजबीन एवं चेकिंग प्रारम्भ कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि जम्होर थाना पुलिस को मोर डिहरी पर वाहन चेकिंग के क्रम में दो बाइक पर सवार लोग दिखे, पूछताछ करने पर वो भागने लगे। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर वे लोग काले रंग का रुपये से भरा बैग फेंककर भागने में सफल हो गए।
बैग खोलकर देखने पर लूट का करीब 32 लाख रुपया बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा शेष लूटे गये रुपये की बरामदगी की दिशा में अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।
औरंगाबाद पुलिस ने इतनी तत्परता दिखाते हुए लूटकांड के चंद घंटों के अंदर ही रुपयों को बरामद कर लिया लेकिन वो अपराधियों को पकड़ नहीं पाए। सवाल ये भी उठ रहा है कि अपराधियों के पास अवैध हथियार और बंदूक कहाँ से आ रहे हैं? जिस नैशनल हाईवे पर पुलिस की 24 घंटे गश्ती चलती वहां ये लूटकांड कैसे हो गया। सवाल बहुत हैं जिसका जवाब पुलिस को देना होगा।
हमारी इस खबर पर आप अपनी प्रतिकिया नीचे कमेंट बॉक्स या हमारे सोशल मीडिया पेज पर दे सकते हैं।
Source: Aurangabad Now